Uttar Pradesh
बस चालक और परिचालक के खिलाफ जांच के आदेश, जांच में मिले बिना टिकट यात्री
बस संख्या UP53FT3219 मंगलवार के दिन गोरखपुर से महाराजगंज रवाना हो रही थी।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). मंगलवार के दिन गोरखपुर से महाराजगंज की तरफ जा रही बस की चेकिंग की गई, जिसमें 37 यात्रियों में से 16 के पास टिकट नहीं था परिवहन निगम ने इसको लेकर बस चालक और परिचालक के खिलाफ जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जांच में मिले बिना टिकट यात्री
परिवहन निगम के मुख्य प्रवक्ता अजीत सिंह ने यह बताया है कि बस संख्या UP53FT3219 मंगलवार के दिन गोरखपुर से महाराजगंज रवाना हो रही थी। इसी बीच में गोधवल में बस चेकिंग चल रही थी। बस की चेकिंग करने के दौरान बस में बैठे 37 यात्रियों में से 16 यात्रियों के पास टिकट ही नहीं था। प्रवक्ता अजीत कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग टीम ने 9424 का इसे जुर्माना वसूल लिया है।