BREAKINGदेश

लद्दाख विवाद : जयशंकर ने कहा- चीन ने किया समझौता का उल्लंघन

भारत और चीन उभर रहे हैं। इस प्रक्रिया में दोनों देश विश्व व्यवस्था को बदल रहे हैं।

नई दिल्ली (भारत). लद्दाख में सीमा प्रतिरोध के कारण भारत और चीन के बीच लंबे समय से तनाव छाया हुआ है। इस पर भारत के प्रधानमंत्री जयशंकर ने यह बताया कि चीन ने समझौता का उल्लंघन करके सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है।

जयशंकर ने कहा- चीन ने किया समझौता का उल्लंघन

मामल्लापुर और वुहान में दोनों देशों के बीच में जो बातें हुई थी। उन्हीं बातों का जयशंकर ने हवाला देकर यह बताया कि भारत ने कूटनीति के माध्यम से संबंधों में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। लेकिन निर्धारित मान्य डंडों के अनुसार, 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी निर्माण के बाद संबंधों में एक नया अलग बदलाव आ गया है। इसलिए हमें भी सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिकों को खड़ा करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि भारत और चीन उभर रहे हैं। इस प्रक्रिया में दोनों देश विश्व व्यवस्था को बदल रहे हैं। जयशंकर ने सोमवार को नहीं दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने यह बातें बताईं।

Back to top button