National

कर्नाटक से 98.52 करोड़ की शराब और 3.53 करोड़ रुपए की नगदी बरामद

कर्नाटक (बेंगलुरु). आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच में आबकारी विभाग ने मैसूर ग्रामीण जिले में चामराजनगर के निर्वाचन क्षेत्र से 98.52 करोड़ रुपए की शराब बरामद किया है। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी है कि आयकर विभाग और स्टैटिक सर्विलेंस टीम ने यानी की एसएसटी ने 3.53 करोड़ रुपए की नगदी भी बरामद की है।

98.52 करोड़ की शराब और 3.53 करोड़ रुपए की नगदी बरामद

चुनाव आयोग के अनुसार, बृहस्पतिवार को चामराजनगर में 98.52 करोड रुपए की कीमत के साथ 1.22 करोड़ लीटर शराब की बरामदगी की गई है। आईटी विभाग ने बेंगलुरु उत्तर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 2.20 करोड़ रूपये भी जब्त कर लिए हैं। एसएसटी ने कलबुर्गी जिले के गुलबर्गा निर्वाचन क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान 35 लख रुपए और उडुपी-चिक्कमगलुरु निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 45 लाख रुपए जब्त किए हैं। कर्नाटक में लोकसभा चुनाव 2 चरणों के अंतर्गत 26 अप्रैल और 27 मई को मतदान आयोजित होगा।

Back to top button