असम (गुवाहाटी). टीएमसी कांग्रेस ने असम राज्य में विपक्षी गठबंधन इंडिया को बहुत बड़ा झटका दे दिया है। बृहस्पतिवार के दिन राज्य की 4 लोकसभा सीटों पर उसने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है।
4 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी
टीएमसी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की। जिसमें उसने 4 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की। कोकराझार से गौरीशंकर सारनिया, बारपेटा से अबुल कलाम आजाद, लखीमपुर से घना कांता चुटिया और सिलचर से राधा श्याम विश्वास उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इन सीटों पर विपक्षीय दल ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है।
असम में 16 पार्टियों का गठबंधन
टीएमसी राज्य में यूनाइटेड अपोजिशन फॉर्म असम का हिस्सा बना हुआ है। इसलिए इंडिया ब्लॉक की तरह असम में 16 पार्टी का गठबंधन बना हुआ है, जिसमें कांग्रेस ने असम के 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस के सहयोगी दलों ने असम की जाति परिषद को डिब्रूगढ़ सीट देने की पेचकश की है। लेकिन लखीमपुर सीट पर पार्टी ने अभी तक किसी भी प्रकार का फैसला नहीं किया है।