लोकसभा चुनाव 2024 : मुरादाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह ने किया नामांकन

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश). आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुरादाबाद सीट पर पहले चरण में चुनाव होने वाला है। इसलिए प्रशासन ने यहां पर पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार के दिन भाजपा के उम्मीदवार सर्वेश सिंह ने अपना नामांकन करवा लिया है। इसी के साथ सपा के उम्मीदवार डॉक्टर एसटी हसन और बसपा के उम्मीदवार भी दोपहर के बाद अपना नामांकन करवाएंगे।
पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान
लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं, जिसमें मुरादाबाद शहर, मुरादाबाद देहात, कांठ, ठाकुरद्वारा और बिजनौर जिले के बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शामिल होंगे।
नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च
नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च तय की गई है। यह प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी। प्रत्येक प्रत्याशी अपना नामांकन सुबह 11 से बजे से लेकर 3 बजे तक कर सकते हैं। एक उम्मीदवार अधिकतम अपने साथ 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 मार्च को नाम वापसी हो सकती है।