Top NewsUttar Pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, मंत्रिमंडल विस्तार और चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा

डिप्टी मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लेकर केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी उपस्थित हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया और मंत्रिमंडल में विस्तार किया जाएगा। इसलिए मुख्यमंत्री आवास पर कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में भाजपा कोर कमेटी के बैठक आज होने जा रही है।

भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज

इस बैठक में लोकसभा की चुनाव की बची हुई सीटों पर और विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी चयन तथा मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। डिप्टी मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लेकर केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी उपस्थित हैं।

Back to top button