लोकसभा चुनाव 2024 : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले- भारतीय मतदाता संख्या विदेश की तुलना में अधिक
इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता शामिल होंगे।

नई दिल्ली (भारत). 18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग आज चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। इसी के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है। 543 सीटों के लिए 7 या 8 चरणों में मतदान कराया जाएगा।
18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह बताया कि पिछले साल के तुलना में इस साल में नए वोटरों से जुड़ने के लिए मेहनत की गई है। इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। 20 से 29 साल के 19.74 करोड़ शामिल होंगे। 82 लाख ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा हो गई है।
भारतीय मतदाता विदेश की तुलना में ज्यादा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से विविध भारत देश ने सबसे बड़ी चुनाव के लिए 2 वर्ष की तैयारी की हुई है। हमारे पास इस समय 97 करोड़ मतदाता उपस्थित हैं, यह संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया की कुल मतदाताओं की संख्या से अधिक है । हमारे पास 10.5 लाख मतदान केंद्र उपस्थित हैं, जिनकी जिम्मेदारी डेढ़ करोड़ लोगों के पास होती है। हमारे पास 55 लाख ईवीएम मशीने हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि हमने 17 आम चुनाव सहित 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा दिया है। पिछले बीते 11 चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हुए हैं।