NationalTop News

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने जारी की तीसरी उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली (भारत). आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। पहले चरण में मतदान होने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। कांग्रेस पार्टी दो सूची जारी कर चुकी है, अब उसने तीसरी सूची भी जारी कर दी है।

कांग्रेस ने जारी की तीसरी उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची में अरुणाचल प्रदेश राज्य से 2 उम्मीदवार, गुजरात राज्य से 11 उम्मीदवार, राष्ट्र राज्य से 7 उम्मीदवार, तेलंगाना राज्य से 5 उम्मीदवार, पश्चिम बंगाल राज्य से 8 उम्मीदवार, पांडिचेरी राज्य से 1 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

2 सूचियां हो चुकी जारी

बृहस्पतिवार के दिन कि कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की जिसमें उम्मीदवारों पर चर्चा की गई है। कांग्रेस ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को उतारने के लिए 2 सूचियों को जारी कर दिया है, जिसमें 82 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

Back to top button