लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस का बड़ा ऐलान- अगर वह सत्ता में आई तो हटाएगी ‘अग्निपथ योजना’
सरकार इन युवाओं की भर्ती को रोंक कर अग्निपथ योजना लेकर आ गई है। इस योजना के चलते युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है।

नई दिल्ली (भारत). कांग्रेस ने नई भर्ती योजना अग्निपथ में युवाओं की भर्ती को अन्याय बताते हुए सोमवार को यह कहा कि अगर वह सत्ता में आती है तो इस योजना को तुरंत ही बंद कर देगी।
कांग्रेस का बड़ा ऐलान
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने यह आग्रह किया कि 2 लाख नौजवानों के साथ अन्याय किया गया है। सेवा की नियमित सेवा में चयन होने के बावजूद भी उनकी भर्ती नहीं हो पाई है। उन्होंने यह दावा किया कि सरकार इन युवाओं की भर्ती को रोंक कर अग्निपथ योजना लेकर आ गई है। इस योजना के चलते युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है।
कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही किया विरोध
कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने बताया कि सरकार का यह निर्णय एक तरफा दिख रहा है। इसमें यह बताया गया है की सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी। लेकिन सेना की औसत आय को काम करते हुए सेना का आधुनिकीकरण करने का मुख्य उद्देश्य है। मोदी सरकार ने इस योजना को पैसा बचाने के लिए शुरू किया है। अग्निपथ योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है। उनके वासना के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ करना नहीं चाहती है।