National

लोकसभा चुनाव 2024 : आज 3 बजे के बाद लोकसभा और कुछ विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

इन चुनाव तारीखों के ऐलान होने के बाद ही देश में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी जाएगी।

नई दिल्ली (भारत). देश में आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। चुनाव आयोग ने बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्यों में विधानसभा के चुनाव की तारीखों का भी ऐलान शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोग की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। चुनाव आयोग की इसके पहले बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा किया गया था।

विधानसभा चुनाव की भी तारीखों का एलान

लोकसभा चुनाव के साथ है कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान शनिवार को कर दिया जाएगा। इन चुनाव तारीखों के ऐलान होने के बाद ही देश में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी जाएगी। आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में विधानसभा चुनाव की तरीकों का ऐलान होगा। जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोजित होंगे या नहीं, यह कल साफ हो जाएगा।

Back to top button