उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव 2024 : अब प्रत्याशी ऑनलाइन भर सकते चुनाव पर्चा, जारी हुआ पोर्टल

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब प्रत्याशी अपना नामांकन ऑनलाइन तरीके से भर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट का लिंक जारी कर दिया है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार, वेबसाइट suvidha.eci.gov.in के माध्यम से नामांकन पत्र भरा जा सकता है। ऑनलाइन तरीके से नामांकन पत्र भरने के बाद इसका प्रिंट निकाल कर रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी सूचना में बताया गये स्थान पर नामांकन दाखिल भी करना होगा।

जमानत राशि भी आप ऑनलाइन तरीके से होगा भुगतान

इस वेबसाइट के माध्यम से शपथ पत्र का भी ऑनलाइन तरीके से नामांकन भर सकते हैं। इसका भी प्रिंट आउट लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने दाखिल करना होगा। इसी के साथ राशि भी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दे दी गई है। नामांकन पत्र सबमिट करने के बाद जमानत राशि भी आप ऑनलाइन तरीके से भुगतान कर सकते हैं। पहले से चली आ रही व्यवस्था के अंतर्गत भी ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमानत राशि जमा कर सकते हैं।

Back to top button