
नई दिल्ली (भारत). पूरे देश में चुनावी दौर के मौसम का समय बना हुआ है। अब तक 5 चरणों के दौरान कई प्रदेशों में मतदान आयोजित हो गए हैं। अभी कई राज्यों में मतदान आयोजित होंगे। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को मतदान आयोजित होगा। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रचार के लिए अभियान तेज कर दिए हैं। वोट को साधने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग रैली और दौरा आयोजित कर रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ विरोधियों के बयान बाजी का भी सिलसिला चल रहा है।
पीएम मोदी की द्वारका में आज होगी बड़ी रैली
छठवें चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जारी हैं। धुआंधार प्रचार प्रसार के लिए पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर रहेंगे।