NationalTop News

लोकसभा चुनाव 2024 : आज प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, रोड शो का भी आयोजन

भोपाल (मध्य प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार का दिन जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में अपना एक रोड शो का आयोजन करेंगे। इसी के साथ ही वह राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अभियान की भी शुरुआत करने वाले हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यह बताया है कि पीएम मोदी मंगलवार के दिन बालाघाट में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

रोड शो का भी आयोजन

बीजेपी की नगर इकाई के अध्यक्ष प्रभात साहू ने यह कहा कि रोड शो 1.2 किलोमीटर मार्ग पर आयोजित होगा, जो शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू किया जाएगा। इस रोड शो का समापन जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर होगा।

फूलों की वर्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था

पार्टी के एक अन्य नेता के अनुसार प्रधानमंत्री रोडशो के दौरान ही आदिवासी कलाकार अपना नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि प्रधानमंत्री गोरखपुर बाजार क्षेत्र से गुजरेंगे, तब उन पर फूलों की वर्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था कराई गई है।

Back to top button