Uttar Pradesh
लोकसभा चुनाव 2024 : श्रावस्ती सीट बनी खास, मोदी-योगी ने की तीन सभाएं

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). श्रावस्ती की सीट एक ऐसी सीट बन गई है, जहां पर प्रधानमंत्री मोदी और योगी ने तीन दौरे आयोजित किया और राजनीतिक पारा बना दिया। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तीन जनसभाएं आयोजित की हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी हाजिरी लगाई है।
श्रावस्ती सीट बनी खास
देवीपाटन मंडल के अंतर्गत श्रावस्ती संसदीय सीट सबसे विशेष बन गई है। यह एक मात्र ऐसी सीट रही है, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा आयोजित की है और वहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तीन दौर करके राजनीतिक पारे को ऊपर पहुंचा दिया है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तीन जनसभायें आयोजित की हैं और बसपा की सुप्रीमो मायावती ने भी हाजिरी लगा दी है। अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने भी यहां पर दो स्थानों पर जनसभाएं की है। अब जनता फैसला करेगी कि किसको चाहती है।