लोकसभा चुनाव 2024 : सपा अध्यक्ष अखिलेश स्वामी प्रसाद मौर्य और वरुण गांधी को बना सकते हैं उम्मीदवार

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह संकेत दिया है कि वह पार्टी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट दे सकते हैं। अभी तक भाजपा में रहकर राजनीति करने वाले नेता वरुण गांधी को उम्मीदवार बना सकते हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य हो सकते उम्मीदवार
अखिलेश यादव ने टिकट को लेकर बताया है कि स्वामी प्रसाद कभी सपा को छोड़कर चले गए थे, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपने स्वामी प्रसाद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया तो उन्होंने बताया कि हमारी कमेटी विचार कर रही होगी। मुझे इसकी जानकारी अभी नहीं है। बीते हुए दिनों में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश की तरफ से अपना नरम रूख करते हुए यह बताया था कि उनको अखिलेश यादव से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है।
वरुण गांधी को बना सकते उम्मीदवार
अखिलेश ने वरुण गांधी के भी टिकट देने के संकेत लेकर यह बताया है कि जो भी हमारे नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। वह सरकार के दबाव में ऐसा करते हुए दिख रहे हैं। यह विचार लगाया जा रहे हैं कि वरुण गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। यह सीट 2019 में राहुल गांधी की हर होने पर गांधी परिवार की परंपरागत सीट बनी रही है। इस सीट से वरुण गांधी के पिता भी चुनाव मैदान में लड़ चुके हैं।