NationalUttar Pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 : आज अमित शाह और जेपी नड्डा के 3 राज्यों में चुनावी कार्यक्रम

नई दिल्ली (भारत). देश में लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। 6 चरण पूर्ण रूप से हो चुके हैं और अब अंतिम दौर बचा हुआ है। मतलब की सातवां चरण होने के बाद 4 जून को नतीजे आ जाएंगे। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार करने के लिए अपनी ताकत लगा रही हैं।

आज अमित शाह और जेपी नड्डा के 3 राज्यों में चुनावी कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार का कार्यक्रम आयोजित करेंगे। अमित शाह की आज 4 जनसभाएं और एक रोड से आयोजित होगा। भाजपा की जनसभाएं महाराजगंज, देवरिया, बलिया और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों वाले इलाकों में की जाएगी। इसी के साथ एक रोड शो भी आयोजित किया जाने वाला है। अमित शाह के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। जेपी नड्डा चुनाव प्रचार की शुरुआत अपने देवघर झारखंड के क्षेत्र से शुरू करेंगे। आज दोपहर लगभग 12:40 की जनसभा के बाद जेपी नड्डा देवघर में ही रोड शो का भी आयोजन करेंगे। अमित शाह पश्चिम बंगाल यहां से हर कार्यक्रम करने के बाद चले जाएंगे। जेपी नड्डा दक्षिण 24 परगना जिले में एक रोड शो भी आयोजित करेंगे।

Back to top button