NationalTop News

लोकसभा चुनाव 2024 : आज पीएम मोदी की होंगी 3 चुनावी रैलियां और 1 रोड शो, शाह और नड्डा की होगी रैली

नई दिल्ली (भारत). भारत में लोकसभा चुनाव का अंतिम दौर शेष रह गया है। यह भी 1 जून को संपन्न हो जाएगा। इसके बाद 4 जून को नतीजे आ जाएंगे। इसलिए अंतिम दौर के मतदान से पहले चुनाव प्रचार करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा एक ही दिन में चार राज्यों में धुआंधार प्रचार करने के लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल और झारखंड में चुनावी रैलियां और रोड शो करेंगे। अमित शाह उड़ीसा में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुनाव प्रचार करेंगे।

आज पीएम मोदी की होंगी तीन चुनावी रैलियां और 1 रोड शो

प्रधानमंत्री इन राजनीतिक कार्यक्रमों के अलावा और भी बंगाल में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमित शाह उड़ीसा के दौरे पर जाएंगे, जहां पर वह तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में तीन चुनावी रैलियों में शामिल होंगे। बीजेपी की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी जी अपने अंतिम चुनाव प्रचार की शुरुआत झारखंड के दुमका से शुरू करेंगे।

Back to top button