उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी में दिग्गजों की सीटों पर कम हुआ मतदान

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी तथा विपक्ष के प्रमुख चेहरा राहुल गांधी की सीट पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदाता बूथ केन्द्रों तक ही नहीं पहुंच पाए हैं।

यूपी में दिग्गजों की सीटों पर कम हुआ मतदान

यूपी में दिग्गजों की सीटों पर ही कम मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विपक्ष के प्रमुख चेहरा राहुल गांधी की सीट पर 40 फीसदी से ज्यादा मतदाता बूथ केन्द्रों तक नहीं पहुंच पाए हैं। यहीं तक नहीं हुआ है और कई केंद्रीय मंत्रियों की सीटों पर भी औसत से कम मतदान हो पाया है।

दिग्गजों की सीटों पर 60% से कम मतदान

लखनऊ में 52.28%, अमेठी में 54.34, रायबरेली में 58.12%, फतेहपुर में 57.09%, सुल्तानपुर में 55.63%, आजमगढ़ में 56.77%, वाराणसी में 56.34%, मिर्जापुर में 57.72% मुजफ्फरनगर में 59.13%

यहां पर हो पाया 60% से ज्यादा

लखीमपुर खीरी में 64.6%, महाराजगंज में 61.79%, चंदौली में 60.34%, कन्नौज में 61.08%

Back to top button