
नई दिल्ली (भारत). लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से सभी राजनीतिक दलों में सरकार बनाने की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। इसी बीच नई दिल्ली में हुई बुधवार के दिन बैठक के माध्यम से एनडीए के 21 नेताओं के द्वारा एक पत्र पर हस्ताक्षर करके, प्रधानमंत्री मोदी को गठबंधन का नेता स्वीकार कर लिया गया है।
पीएम मोदी बने गठबंधन के नेता
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 10 सालों में उनके कार्यकाल और देश में विकास के कार्यों के लिए बधाई दी गई। 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भाजपा को पूरा बहुमत नहीं मिल पाया है।