लोकसभा रिजल्ट 2024 : पीएम मोदी का पहली बार गठबंधन सरकार से सामना, बड़े एजेंडों पर होगा असर

नई दिल्ली (भारत). प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रहते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार चलाई गई है। अब इस बार 12 सहयोगी दलों के साथ मिलकर के संगठित होकर सरकार चलानी पड़ेगी। अब गठबंधन की सरकार में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार मजबूत स्थिति में बन जाएंगे। इन सब का असर यूसीसी, एक देश एक चुनाव जैसे बड़े-बड़े एजेंडों पर भी दिखेगा।
पीएम मोदी का पहली बार गठबंधन सरकार से सामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार गठबंधन सरकार के अंतर्गत नेतृत्व करेंगे। इस नई सरकार में कई राजनीतिक दल मजबूत स्थिति में होंगे- जैसे की टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू और जदयू मुखिया व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। इस लोकसभा के अंतर्गत प्रतिनिधित्व रखने वाले 12 सहयोगी दलों के साथ मिलकर के सरकार का नेतृत्व होगा।
पहली बार गठबंधन की सरकार के बनेंगे मुखिया
23 सालों के बाद प्रधानमंत्री पहली बार गठबंधन की सरकार के मुखिया बनेंगे। 2001 में अचानक गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर आ गए। नरेंद्र मोदी ने राज्य में तीन बार बहुमत वाली सरकार का भी नेतृत्व किया है। इसके बाद उन्होंने राजनीति में आकर दो बार केंद्र में बहुमत की सरकार चलाया।