Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ GBC 4.0 कार्यक्रम : PM मोदी होंगे शामिल, 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, जानिये पूरा कार्यक्रम

प्रदेशभर में लगभग 34 लाख रोजगार पैदा होंगे, जिससे रोजगार के अवसर के द्वारा खुलेंगे

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए संकल्प के साथ यूपी की सरकार आगे बढ़ रही है। सोमवार का दिन यानी कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबी 4.0 के माध्यम से प्रदेशभर के लिए 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14000 से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

GBC 4.0 कार्यक्रम : PM मोदी होंगे शामिल

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से यह अवसर सबसे बड़ा अवसर आया है। इस अवसर पर पूरी दुनिया की नजरे यूपी की ओर लगी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में इन परियोजनाओं की शुरुआत से उत्तर प्रदेश सरकार अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाएगी। आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे और निवेशकों को सफलता के राज बताएंगे। सीएम योगी उत्तर प्रदेश में उद्योगों के अनुरूप माहौल के साथ ही भविष्य की योजनाओं को लेकर अपनी चर्चाएं करेंगे।

मंत्री नंद गोपाल नंदी पीएम मोदी का स्वागत करेंगे

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। हिंदूजा ग्रुप के अध्यक्ष धीरज हिंदुजा, सैमसंग, साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ जेपी पार्क, आईएनजीकेए के सीईओ सुसैन पल्लवरर, टॉयलेट ग्रुप के एचडी जीनल मेहता और एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष जलज मेहता भी प्रदेश में औद्योगिक विकास की उपलब्धियों के विषय में अपने विचार रखेंगे। भारत सरकार के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी यहां पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी परियोजनाओं को डिजिटल ग्राउंड ब्रेकिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर आधारित बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी।

VIP लोग शामिल होंगे

प्रदेशभर में लगभग 34 लाख रोजगार पैदा होंगे, जिससे रोजगार के अवसर के द्वारा खुलेंगे। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी के साथ यहां पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। जीबी हैंगर में वह प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए परियोजनाओं की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देंगे।पिछले साल में 10 से 12 फरवरी के मध्य ग्लोबल इन्वेस्टर समिति का आयोजन हुआ था इसके बाद से लगभग 1 साल बाद 19 से 21 फरवरी तक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का किया जा रहा है जिसमें पीएम मोदी सहित बहुत से वीआईपी लोग शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का यह है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 1:35 बजे कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच जाएंगे।

1:45 लेकर 2:00 बजे तक का शुभारंभ कर प्रदर्शनी देखेंगे।

2:15 बजे स्थानीय सांसद द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भाषण शुरू होगा।

2:25 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे।

2:45 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन देंगे।

सुरक्षा-व्यवस्था की गई कड़ी

कार्यक्रम स्थल एयरपोर्ट हेलीपैड रूट की सुरक्षा व्यवस्था में 8 एसपी और 12 एडिशनल एसपी, 30 डिप्टी एसपी, 79 इंस्पेक्टर, 416 सब इंस्पेक्टर, 2000 से ज्यादा कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी, पांच कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

चिन्हित किए गए स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी।

कलर कोड वाले पार्किंग पास दिए जाएंगे।

छतों पर रूफ-टॉप कमांडो तैनात किए जाएंगे।

आईजीपी के आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

बिना इजाजत के ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी कर दी गई है।

Back to top button