भोपाल (मध्य प्रदेश). गणतंत्र दिवस का समारोह रीवा जिले के सिरमौर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पडरी गांव में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्कूली बच्चों को भोजन दिया गया, लेकिन बच्चे खाना खाकर बीमार पड़ गए जिन्हें स्कूल प्रबंधन और आसपास के लोग तुरंत अस्पताल ले गए।
58 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार
सभी बच्चे पेट दर्द की शिकायत खाना खाने के बाद करने लगे। खाने में आलू गोभी की सब्जी पूरी और लड्डू दिया गया था। 58 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं जैसे ही इसकी खबर प्रशानिक को लगी तो वह मौके पर ही आकर पहुंच गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के ल नामदेव सहित टीम सिविल अस्पताल सिरमौर आ गई। स्वास्थ्य विभाग हिंदी मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिस डालते से पूरी बनी थी वह एक्सपायर हो चुका था। बच्चे किस कारण से फूड प्वाइजनिंग का शिकार बन गए हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है जांच हो रही है।
उदय मिष्ठान से आई थी पूरी-सब्जी और लड्डू
आलू गोभी की सब्जी और पूरी तथा लड्डू उदय मिष्ठान भंडार जो बैकुंठपुर में स्थित है वहां से लाया गया था। जांच टीम ने अनुष्ठान से उन चीजों को जप्त कर लिया है, जिनको खाकर बच्चे बीमार पड़े हैं। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी केएल नामदेव ने बताया कि समारोह आयोजन के बाद बच्चों को खाना खाने के लिए दिया गया था। जैसे ही उन्होंने खाना खाया उसके थोड़ा बाद अचानक बच्चे बीमार पड़ गए। 58 बच्चे अब खतरे से बाहर हैं उनके इलाज किया जा रहा है। जांच टीम खाने की सामग्री का सैंपल लेकर जांच करेगी, उसके बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।