नई दिल्ली (भारत). सुप्रीम कोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि नीट-यूजी 2024 की काउंसलिंग पर किसी भी प्रकार की रोंक नहीं लगाई जाएगी। काउंसलिंग जारी रहेगी। हम इसको रोंकेंगे नहीं। अगर परीक्षा होती भी है तो अच्छे तरीके से होगी, इसमें किसी भी प्रकार की डरने की बात नहीं है।
1563 के ग्रेस मार्क वापस, फिर होगी परीक्षा
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कोर्ट में सुनवाई की गई। नीट परीक्षा का विवाद चर्चाओं में छाया हुआ था। 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस अंक देने का निर्णय वापस ले लिया गया है। ऐसे उम्मीदवारों को 23 जून को फिर से परीक्षा देने का विकल्प प्रदान किया गया है। जिसके नतीजे 30 जून को आ जाएंगे।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- परिणामों की समीक्षा के लिए गठित की गई समिति
एनटीए सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट को यह बताया गया है कि 1563 से अधिक उम्मीदवारों के परिणामों की परीक्षा की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति के द्वारा नीट यूजी में शामिल होने के लिए जिनका नुकसान हुआ था। उनके ग्रेस मार्ग की समीक्षा का जिम्मा दिया गया है। 1563 नीट-यूजी 2024 उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड रद्द करने का फैसला ले लिया गया है। कोर्ट के द्वारा एनटीए की दलील को रिकॉर्ड में रख लिया गया है।