National

PM मोदी इटली G7 शिखर सम्मेलन से वापस आए भारत, इन अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

नई दिल्ली (भारत). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के आयोजन में भाग लेने के लिए गए थे। आज वह वापस आ गए हैं। इस सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ-साथ यूनियन भी शामिल हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बताया था, कि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के निमंत्रण मिलने पर 14 जून को G7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जरूर शामिल होने के लिए जाऊंगा।

इन अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

उन्होंने बताया कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि लगातार मेरे तीसरे शासन के कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा विदेश की G7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली में संपन्न हुई। इस सम्मेलन के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऊर्जा तथा अफ्रीका और भूमध्यसागर सागर पर फोकस करने की बातचीत की गई है।

Back to top button