मनोरंजन
“सावि: ए ब्लडी हाउसवाइफ” का पोस्टर हुआ जारी, फिल्म इस दिन होगी रिलीज
मुंबई (महाराष्ट्र). अभिनेत्री दिव्या खोसला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “सावि: ए ब्लडी हाउसवाइफ” को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में दिव्या खोसला एक अलग अंदाज और अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। दिव्या खोसला की फिल्म के पोस्टर को आज रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म इस दिन होगी रिलीज
दिव्या खोसला की फिल्म “सावि: ए ब्लडी हाउसवाइफ” के टीजर को पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को 21 मई को रिलीज किया जाने वाला है। दिव्या खोसला की इस फिल्म को 31 मई 2024 को रिलीज किया जाएगा।