प्राण-प्रतिष्ठा : 75 जेलों से 51 हजार दीपक के साथ 40 हजार रामध्वज जाएंगे अयोध्या
75 जिलों से बंदी और कैदियों के द्वारा तैयार 51000 दीपक और 40000 रामध्वज अयोध्या पहुंचेंगे। जेल में बंद कुछ कैदी उपवास रख रहे हैं। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम को सभी जेलों में लाइव दिखाया जाएगा।
अयोध्या (उत्तर प्रदेश). प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही हैं, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार समर्थन कर रहा है। जिले की 75 जिलों में जितने भी कैदी बंद हैं और और जितने भी बंदी हैं वह सभी अपनी भगवान राम में आस्था प्रकट कर रहे हैं। इन सभी जेलों से जितने भी कैंदी बंद है उनकी ओर से 51000 दीपक अलग-अलग जेलों से अयोध्या आएंगे।
बाराबंकी में रामध्वज तैयार हुआ
कानपुर और फतेहगढ़ सहित अन्य जेल में बंद कैदियों की ओर से रामध्वज तैयार किए गए हैं। इनकी संख्या लगभग 40 हजार है। नोएडा जेल के बंदियों ने 1000 एलईडी दीपक तैयार करके अयोध्या भेज दिए हैं। भगवा रामनवमी झोला बाराबंकी जेल में तैयार हुआ है।
जेलों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाया जाएगा लाइव
जेल में बंद जितने भी कैदी हैं और बंदी हैं उन सभी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह जागृत हुआ है। कई कैदी जेल में उपवास भी रख रहे हैं। सभी जेल में प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को लाइव दिखाया जाएगा।