उत्तर प्रदेश

प्राण प्रतिष्ठा समारोह : अयोध्या पहुंचे PM मोदी जानिए क्या-क्या हुआ? ये हस्तियाँ हुई शामिल

खेल जगत की हस्तियां और मनोरंजन जगत की हस्तियां शामिल हुई, प्रधानमंत्री अपने हाथों में पूजा सामग्री और रामलला के लिए मुकुट ले जाते हुए दिखे।

अयोध्या (उत्तर प्रदेश). 500 सालों के बाद अयोध्या में सबसे बड़ा समारोह होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल तथा मनोरंजन सहित उद्योग और राजनीतिक जगत के कई बड़ी हस्तियां अयोध्या में शामिल हो चुकी हैं।

मनोरंजन जगत से शामिल हुई हस्तियां

अयोध्या में रामलाल की प्राण -प्रतिष्ठा समारोह के लिए, हिंदी सिनेमा के महान नायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय सिनेमा के खिलाड़ी रजनीकांत राम मंदिर में शामिल हो गए हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विकी कौशल और राजकुमार हिरानी राम मंदिर में शामिल हो चुके हैं। जैकी श्रॉफ ने अयोध्या पहुंचकर कहा भगवान ने हमें यहां पर बुलाया है, यह हमारे लिए सबसे बड़ी बात है।

खेल जगत की पहुंची हस्तियां

खेल जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां राम मंदिर में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच चुकी हैं। सचिन तेंदुलकर जो भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं, उनसे लेकर तक अनिल कुंबले, मिताली राज, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, धावक पीटी उषा और वेंकटेश प्रसाद जैसे कई खिलाड़ी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री राम मंदिर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण -प्रतिष्ठा समारोह के लिए पारंपरिक वेशभूषा पहनकर राम मंदिर में पहुंचे। वह अपने हाथों में पूजा सामग्री के साथ भगवान राम का मुकुट लेकर जाते हुए दिखाई दिए। मंदिर पहुंचने ही मोदी ने पूजा करनी शुरू कर दी। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ दिखाई दिए।

Pran Pratishtha Ceremony: PM Modi reached Ayodhya, know what happened? These celebrities joined
Back to top button