Top Newsदेश

NEET गरीब विरोधी परीक्षा, राज्यों को अपना खुद का पेपर कराने का मौका देंगे- राहुल गांधी 

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)। लोकसभा चुनावों में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडू में भाषण के दौरान नीट परीक्षा को गरीब विरोधी बताया। उन्होने कहा कि यदि हम सरकार में आते हैं तो केंद्र में 30 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरकर नौकरी देंगे,  युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक कानून बनाकर उनका भविष्य सुरक्षित करेंगे।

शुक्रवार को तमिलनाडु में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को गरीब विरोधी करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है, तमिलनाडु के लोगों के लिए नीट एक बड़ा मुद्दा है। हम यह निर्णय राज्य पर छोड़ देंगे कि आप नीट में शामिल चाहते हैं या नहीं। नीट गरीब विरोधी परीक्षा है। आपको (तमिलनाडु) तय करना होगा कि नीट में शामिल होना है या नहीं।’’

Rahul Gandhi on NEET exam during tamilnadu rally on general elections 2024
Rahul Gandhi on NEET exam during tamilnadu rally on general elections 2024
Back to top button