National

राजकोट : TRP गेम जोन में लगी भीषण आग, 4 सरकारी अधिकारी हुए अरेस्ट, 27 लोगों की हुई थी मौत

गुजरात : राजकोट में बृहस्पतिवार के दिन टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई थी। इस सिलसिले में एक टाउन प्लानिंग अधिकारी सहित चार अवसरों को अरेस्ट कर लिया गया है।

4 सरकारी अधिकारी अरेस्ट, 27 लोगों की हुई थी मौत

पिछले ही सप्ताह में इस मामले के सिलसिले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी के अनुसार, यह बताया गया है कि टीपीओ एमडी सगाथिया,सहायक टीपीओ मुकेश मकवाना तथा गौतम जोशी एवं कालावड रोड फायर स्टेशन के पूर्व स्टेशन अधिकारी रोहित विगोरा को अरेस्ट किया गया है। अभी तक इस मामले से संबंधित कुल 9 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।

Back to top button