Share Market : हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, Sensex 900 अंक ऊपर Nifty 22,100 के पार


नई दिल्ली (भारत). हफ्ते के पहले कारोबारी वाले दिन में शेयर बाजार में ज्यादातर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत में कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ, लेकिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स के उतार चढ़ाव के बाद बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
सोमवार के दिन सेंसेक्स 111.66 यानी की 0.15% अंकों की मजबूती के साथ 72,776.13 पर पहुंच गया। निफ़्टी 48.85 यानी की 0.22% अंक चढ़कर 22,104.05 के लेवल पर जाकर बंद हुआ। इसी के साथ ही निचले स्तरों से 900 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए देखी गई।
टॉप गेनर्स बने रहें
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ऑटो 1.7% के साथ टूट गया। इसी के साथ ही निफ़्टी पीएसयू बैंक 1.2% लुढ़ककर गिरा। निफ्टी फार्मा, हेल्थकेयर और रियल्टी सेक्टर के शेयर टॉप सेक्टोरल गेनर्स बन रहें। निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी, निफ्टी 100 और निफ्टी 200 के शेयर बढ़त के साथ बाजार में बंद हुए।