देश
Share Market : कमजोर बंद हुआ बाजार, Sensex 69 अंक टूटा Nifty हुआ सपाट
नई दिल्ली (भारत). आज शेयर बाजार की क्लोजिंग कमजोर हो गई है। सेंसेक्स 69 अंक टूटकर निफ़्टी सपाट के स्थान पर पहुंचा हैं।
Sensex 69 अंक टूटा Nifty हुआ सपाट
हफ्ते के दूसरे कारोबारी वाले दिन में शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स 150 अंकों तक फिसल गया। निफ्टी 22,450 के नीचे पहुंच गया है। निचले स्तरों से बाजार में खरीददारी दिखी है।
शेयरों में गिरावट देखी गई
सुबह के समय 9:34 इसमें 57.62 यानी की 0.07 अंको की मजबूती के साथ 74,043.96 लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ़्टी 31.71 यानी की 0.14% बढ़कर 22493.70 ट्रेडिंग करता हुआ देखा गया। शुरुआती कारोबारी में अदानी पार्ट्स के शहरों में 3% की बढ़त और इंडियामार्ट के शेयरों में 4% की गिरावट देखी गई।