Uttar Pradesh

अयोध्या में बनेगा शेषावतार मंदिर, गेस्ट हाउस और अस्पताल का भी होगा निर्माण

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को समाप्त हो गई थी। इस बैठक में यह तय किया गया था कि, राम मंदिर की तर्ज पर ही राम मंदिर के परिसर में शेषावतार मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसकी डिजाइन और ड्राइंग आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा के द्वारा बनाया जाएगा। सोमपुरा के द्वारा ही राम मंदिर का आर्किटेक्ट बनाया गया है। इसके परिसर में ही एक ट्रस्ट का अतिरिक्त कार्यालय तथा 500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।

अयोध्या में बनेगा शेषावतार मंदिर, गेस्ट हाउस और अस्पताल का भी होगा निर्माण

बैठक के बाद राम मंदिर ट्रस्ट के डॉक्टर अनिल मिश्रा ने यह बताया है कि बैठक से पहले निरूपेंद्र मिश्र ने राम जन्म भूमि परिसर के अंदर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। सप्त मंडप के निर्माण के लिए खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है। शेषावतार मंदिर की डिजाइन-ड्राइंग के लिए आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा को जिम्मेदारी दे दी गई है। राम मंदिर की तरह ही इसका भी स्वरूप तैयार किया जाएगा। जल्द ही इस शेषावतार मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Back to top button