खेल
निशानेबाज ईशा सिंह 25 मी. पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची
खेल : महिलाओं की एयर राइफल की श्रेणी में रमिता ने 633.0 हासिल किया। यह यहां पर उन्होंने चौथे स्थान पर रहकर सोमवार के दिन होने वाले स्पर्धा के फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया है। यहां पर तिलोत्मा सेन 30वें और इलावेनिल वलारिवान 45वें स्थान पर बनी रहीं हैं।
निशानेबाज ईशा सिंह 25 मी. पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची
भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए, क्वालिफिकेशन के दौर में 293 का स्कोर बनाया गया। आईएसएसएफ विश्व कप के महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई में प्रवेश कर लिया है। ईशा सिंह ने छठवें स्थान से फाइनल में जगह बना ली है। हमवतन रिद्म सांगवान 281 के स्कोर से 68वें स्थान पर आ गए हैं।