फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की दूसरे दिन की कमाई पहुंची 2.95 करोड़
यह फिल्म 19 जनवरी को रिलीज हुई थी, यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित है।
![](https://saffronfactor.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240121_134659-780x470.jpg)
![](https://saffronfactor.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240121_134659.jpg)
मुंबई (महाराष्ट्र). फिल्म मैं अटल हूं 19 जनवरी को रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर बनाई गई है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेई की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पहले दिन कम कमाई की थी और आज दूसरे दिन की भी कमाई आ गई है।
फिल्म ट्रेलर किया गया खूब पसंद
मैं अटल हूं फिल्म के दो ट्रेलर पोस्टर रिलीज किए गए थे। क्या फिल्म अटल बिहारी वाजपेई की बायोपिक फिल्म है। लॉन्च किए गए ट्रेलर को तो खूब लोगों ने पसंद किया था। जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से दर्शकों का समर्थन बहुत कम ही मिल रहा है।
दूसरे दिन की कमाई है 2.95 करोड़
यह फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है। आज फिल्म के दूसरे दिन की कमाई भी जारी हो चुकी है। दूसरे दिन की कमाई आने के बाद पता चला की फिल्म पहले वाले दिन से अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 2.95 करोड़ हुई है। आज की कमाई को देखते हुए यह पूर्वानुमान लगाया जा रहा है की फिल्म आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
फाइटर रिलीज के बाद पड़ेगा असर
25 जनवरी को फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज होगी। यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। इस फिल्म में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे। इसके फैंस रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फाइटर फिल्म के रिलीज होने के बाद मैं अटल हूं फिल्म पर असर पड़ने के अनुमान लगाये जा रहे हैं।
![](https://saffronfactor.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20240121_134641.jpg)