मनोरंजन

ये बॉलीवुड सितारे साउथ इंडस्ट्री में रखेंगे कदम

मुंबई (महाराष्ट्र). बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे अब साउथ फिल्मों में भी अपना इंटरेस्ट बना रहे हैं। जल्द ही उनके रोल साउथ फिल्मों में देखने को मिलेंगे।

ये बॉलीवुड सितारे साउथ इंडस्ट्री में रखेंगे कदम

1. बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान फिल्म “देवरा” से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हो रहे हैं।

2. एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्म कंगुवा के साथ में अपना डेब्यू साउथ में करने जा रही हैं। इसके बाद वह “कल्कि 2898 एडी” में देखने को मिलेंगी।

3. अभिनेत्री जानवी कपूर फिल्म देवरा से साउथ फिल्म की ओर धमाल मचाने के लिए तैयार हो रही हैं।

4.अभिनेता बॉबी देओल फिल्म “कंगुवा” में खलनायक बनकर साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हो रहें हैं।

5. संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर मोहनलाल की फिल्म “ब्रशभन” से साउथ की तरफ कदम रखने के लिए बढ़ रहीं हैं।

Back to top button