फिल्म “भूल भुलैया-3” पर यह आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगी रिलीज
मुंबई (महाराष्ट्र). अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म “चंदू चैंपियन” से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के रिलीज की तारीख नजदीक आ गई है। यह फिल्म 14 जून को रिलीज की जाएगी। उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ ही “भूल भुलैया-3” पर भी सभी फैंस की नज़रें टिकी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर एक बड़ा और नया अपडेट सामने निकल कर आया है।
फिल्म “भूल भुलैया -3” पर यह आया बड़ा अपडेट
इस फिल्म से जुड़ा हुआ नया अपडेट यह आया हुआ है कि फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा है। जल्द ही क्लाइमेक्स को 7 से 10 दिनों में शूट कर लिया जाने वाला है। इस फिल्म पर बड़ी तेजी के साथ काम चल रहा है। “भूल भुलैया-3” में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में कार्तिक ‘रूह बाबा’ का रोल निभाएंगे। पहले भाग में मंजुलिका बनी थी विद्या बालन भी इस “भूल भुलैया-3” में दिखेंगी।
इस दिन होगी रिलीज
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म “भूल भुलैया-3” का निर्देशन अनीश बम्जी ने किया हुआ है। यह फिल्म 2024 में दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज की जाएगी। इस हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी का पहला भाग साल 2007 में रिलीज कर दिया गया था। काफी लंबे समय के बाद, इसको 2022 में “भूल भुलैया-2” रिलीज की गई थी। फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।