मनोरंजन

इस हफ्ते फैंस को मिलेगा OTT का भरपूर मजा, ये रिलीज होंगी कामेडी, ड्रामा फ़िल्में

मुंबई (महाराष्ट्र). इस हफ्ते में ओटीटी पर ये सारी फिल्में रिलीज होकर, अपने दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। यह हफ्ता दर्शकों के लिए बहुत ही स्पेशल होने वाला है। इस हफ्ते में ओटीपी पर कॉमेडी, ड्रामा का भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है।

1. “पंचायत” 28 मई के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। उस दिन यह बहुत ही धमाल मचाने वाली है।

2. “वीर सावरकर” 28 मई को G5 पर रिलीज कर धमाल मचाएगी।

3. “डेढ़ बीघा जमीन” 31 मई को जिओ सिनेमा पर रिलीज होकर धमाल मचाने के लिए तैयार हो रही है।

4. ” सेफ जिओ” सिनेमा पर 1 जून को रिलीज की जाएगी।

5. “डांसिंग फादर डेविल” 29 मई को नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए आएगी।

6. “द फर्स्ट ओमेन” 30 मई को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज होकर धमाल मचाएगी।

Back to top button