National

आज आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में चुना जाएगा दल का नेता

नई दिल्ली (भारत). आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं। दोनों ही राज्यों में सत्ता परिवर्तन भी हो गया है। आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी ने जीत हासिल प्राप्त की है। उड़ीसा में बीजेपी ने सबसे अधिक सीटें जीतकर नया कीर्तिमान इतिहास रच दिया है।

आज आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में चुना जाएगा दल का नेता

आंध्र प्रदेश में आज टीडीपी विधायक दल की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक के अंतर्गत पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उड़ीसा में भी आज भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक के अंतर्गत दल का नेता चुना जाएगा। भाजपा विधायक दल का नेता कौन होगा, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। नेता चुनने की जिम्मेदारी पार्टी के आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को सौंप दिया है।

Back to top button