Top NewsUttar Pradesh
UP Budget 2024 : गांव में बिजली कार्य के लिए 2000 करोड़ प्रस्तावित, 24 घंटे शहरों में होगी बिजली आपूर्ति
यूपी में लगातार बिजली की व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। जनपद मुख्यालय में 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था लागू की जा रही है। गांव में भी 18 से 19 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।


लखनऊ (उत्तर प्रदेश). वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट के अनुमानों पर वित्त मंत्री ने यह कहा कि यूपी में लगातार बिजली की व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। जनपद मुख्यालय में 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था लागू की जा रही है। गांव में भी 18 से 19 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
इस बजट की मुख्य बातें
- 2023-24 वर्ष में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक जनपद मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली और तहसील मुख्यालय पर 21 घंटे बिजली तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 19 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की गई है।
- वर्ष 2017 से लेकर 18 तक 1,21,324 मजरे विददुतीकरण कर दिए गए हैं।
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को निशुल्क और अन्य ग्रामीण परिवारों को ₹50 की 10 मासिक किस्तों में बिजली कनेक्शन देने की सुविधा प्रदान की गई है। इस योजना में 62 पॉइंट 18 लाख इच्छुक घरों को विद्युत प्रदान किया गया है।
- पारेषण तंत्र की कुल क्षमता व वित्तीय वर्ष 2016-17 में 16348 मेगावाट थी, उसको 2022-23 में 28900 मेगावाट तक कर दिया गया है। इसको वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़ाकर 31500 मेगावाट करने का उद्देश्य बनाया गया है।
- भारत सरकार की ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-2 परियोजना के अंतर्गत बुंदेलखंड क्षेत्र में सौर ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए, 4000 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का विकास करने का लक्ष्य बनाया गया है।
- वर्ष 2016-17 में मदन निगम लिमिटेड की इकाइयों का कुल विद्युत उत्पादन 33556 मिलियन यूनिट था, जिसको अब सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 39746 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर दिया गया है।
