UP Budget 2024 : योगी सरकार 5 फरवरी को पेश करेगी बजट, 2 से 12 तक चलेगा सत्र
योगी सरकार अपने 2.0 का दूसरा बजट कार्यों के खर्चों में कटौती और कमाई पर ज्यादा केंद्रित रखने वाली है।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). वर्ष 2024-25 के लिए योगी सरकार 5 फरवरी को बजट पेश करने वाली है। यह बजट सत्र 2 फरवरी से लेकर 12 तक चलने वाला है। विधानसभा की कार्यवाही इस बार शनिवार को भी जारी रहेगी। 10 फरवरी को विधानसभा में बजट सत्र को मंजूरी प्रदान की जाएगी।
योगी सरकार 5 फरवरी को पेश करेगी बजट
योगी सरकार अपने 2.0 का दूसरा बजट कार्यों के खर्चों में कटौती और कमाई पर ज्यादा केंद्रित रखने वाली है। वर्ष 2024-25 के लिए योगी सरकार 5 फरवरी को बजट पेश करने वाली है। इस बजट में राजकोषी घाट और उधारी का बोझ घटाए जाने वाला है। राजकोषी घाटे में अधिक वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है ।वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटा 174 फीसदी तक अनुमानित किया गया है, जो नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 186 फ़ीसदी तक होने का अनुमान है ।
राजकोषीय घाटे में कमी करने का भी उद्देश्य
इस बजट में प्रदेश की आय और खर्च दोनों को संतुलन बनाकर बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। आने वाले वित्तीय वर्ष में राज्य का स्वयं का कर राजस्व 10.8 तक रह सकता है, ऐसा अनुमान किया गया है। करेत्तर राजस्व 0.9 तक हो सकता है। राजस्व बचत वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में आने वाले वित्तीय वर्ष में अधिक हो सकता है। इसको 2.8 बढ़ाकर 3 फीसदी तक करने का पूर्वानुमान है। राजकोषीय घाटे में कमी करने का भी उद्देश्य बनाया गया है। इस बजट को 3.2 सीढ़ी पर लाने का उद्देश्य सफल करने पर जोर रहेगा।

