BREAKINGखेल

125वां आखिल भारतीय बैडमिंटन कप : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की टीम ने इंडियन एयरफोर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई

फाइनल का मुकाबला इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और इंडियन नेवी के बीच रविवार के दिन खेला जाएगा।

125th All India Badminton Cup: Indian Oil Corporation team defeated Indian Air Force and made it to the finals.

कोलकाता (पश्चिम बंगाल).125वां अखिल भारतीय बैडमिंटन कप 2024 शनिवार को साइन ग्राउंड में आयोजित हुआ। इसमें दो दो मुकाबले खेले गएं। सेमी फाइनल का जो मुकाबला हुआ इसमें इंडियन नेवी ने आर्मी XI को एक शून्य से हरा दिया और सेमी फाइनल में पहुंचीं।

सेमी फाइनल मुकाबला

मुकाबला ऑयल कॉर्पोरेशन और इंडियन नेवी एयरफोर्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इंडियन एयर फोर्स को 5 शून्य से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा।

फाइनल मुकाबला

फाइनल का मुकाबला इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और इंडियन नेवी के बीच रविवार के दिन खेला जाएगा। नेवी टीम पिछली बार की तरह विजेता टीम रही है।

इस तरह से बनाई फाइनल, सेमीफाइनल में जगह

2024 के बैडमिंटन कप में के मुकाबले में इंजीनियर के अंतिम समय में एक गोल करके आर्मी XI को हरा दिया। नेवी की टीम ने इस तरह से सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरे सेमीफाइनल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की टीम ने इंडियन एयर फोर्स को 5 शून्य से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

2024 फाइनल मैच यहां होगा

रविवार के दिन कोलकाता के सांई ग्राउंड में इंडियन नेवी और इंडियन ऑयल के बीच फाइनल मैच होगा।

125th All India Badminton Cup: Indian Oil Corporation team defeated Indian Air Force and made it to the finals.
Back to top button