पुणे (महाराष्ट्र). भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि हमें अपनी राष्ट्रीय ताकत को मजबूत बनाना होगा, इससे हमारे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। उन्होंने यह बताया कि हम सभी जानते हैं कि यह वर्तमान समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, चिप्स, हरित और स्वच्छ प्रौद्योगिकियों का युग है।
विदेश मंत्री जयशंकर बोले
विदेश मंत्री जयशंकर ने गुरुवार को यह बताया कि आगामी 25 वर्षों में हमें अपनी राष्ट्रीय ताकत को अत्यधिक मजबूत करना होगा,जिससे विकसित अर्थव्यवस्था के संकल्प को पूरा किया जा सके। देश के लक्ष्य और महत्वाकांक्षाएं दूसरों की सद्भावना से निर्धारित नहीं की जा सकती हैं।
मोदी सरकार का भी यही दृष्टिकोण
तीन दिवसीय 5वां एशिया आर्थिक संवाद उद्घाटन समारोह किया गया, जिसके दौरान विदेश मंत्री जयशंकर का रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश चलाया गया। इस वर्ष आयोजित सम्मेलन का मुख्य विषय प्रवाह के युग में भू-आर्थिक चुनौतियां हैं। जयशंकर ने बताया कि अमित कल के दौरान मजबूत राष्ट्रीय ताकत का निर्माण करना है। यह एक विकसित अर्थव्यवस्था के लिए परिवर्तन की दिशा को बढ़ाएगा। मोदी सरकार का भी यही दृष्टिकोण है।