International
जापान में 6.1 तीव्रता से आया भूकंप

जापान (टोक्यो). मंगलवार के दिन उत्तरी जापान के इवाते और आओमोरी प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र इवाते प्रांत का तटीय हिस्सा बना था। इसके पहले नए साल पर पश्चिमी जापान में आए लगातार भूकंप में 50 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस भूकंप के कारण कई इमारतें और वाहन तथा नौकाएं भी छतिग्रस्त हो गई थी।
भूकंप क्या है?
भूकंप एक ऐसी अद्भुत घटना है जो बिना किसी चेतावनी के घटती है। इस घटना में जमीन का भयंकर रूप से हिलना शामिल है। इसमें जमीन तथा इसके ऊपर मौजूद संरचनाओं का बुरी तरह से हिलना शामिल है। ऐसा गतिशील स्थल-मण्डलीय अथवा क्रिस्टल प्लेटों के संचरित दबाव के मुक्त होने के कारण होता है।