Entertainment
अभिनेता कार्तिक आर्यन के फिल्म “चंदू चैंपियन” का “टाइटल ट्रैक” हुआ जारी, इस दिन होगी रिलीज

मुंबई (महाराष्ट्र). अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं। यह फिल्म 14 जून को रिलीज की जाएगी। फिल्म की रिलीज होने से पहले फिल्म के अभिनेता को एयरपोर्ट पर आज देखा गया है। उन्होंने इंटरनेट पर अपने फैंस का दिल जीत लिया है।
ऑटोग्राफ लेने के लिए बच्चों की भीड़ ने घेरा
कार्तिक आर्यन ने अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत किया और उनको ऑटोग्राफ देते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान लाई। कार्तिक आर्यन हुडी और जींस पहने हुए दिखे। उनको उत्साहित बच्चों ने घेरा हुआ था, जो ऑटोग्राफ पाने के लिए नोटबुक पकड़े हुए थे।
टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
आज फिल्म “चंदू चैंपियन” के टाइटल का ट्रैक “तू है चैंपियन” रिलीज कर दिया गया है। इसके पहले एक और फिल्म का गाना “सत्यानाश” रिलीज किया गया है।