खेल
भारतीय जूनियर हॉकी पुरुष टीम ने शूटआउट में जर्मनी से जीता
खेल : भारतीय जूनियर हॉकी पुरुष टीम अब नियमित रूप से समय के साथ जीत की ओर बढ़ती ही जा रही है। मैच समाप्त होने से पहले ही 4 मिनट के अंतर्गत जर्मनी ने बराबरी प्राप्त कर लिया। जिससे मैच का रोमांच और भी बढ़ गया है। पेनल्टी शूटआउट में भारत ने विजय प्राप्त की है।
शूट आउट में जीता भारत
नतीजा प्राप्त करने के लिए भारत की टीम को शूट आउट का सहारा लेना पड़ा है। यह जूनियर पुरुष टीम की दौरे की पांचवी मैच में दूसरी बार की जीत है। भारत ने समझा कि ये शूट आउट का फैसला लेना सही रहेगा। मैच को अब जीतना है।