अयोध्या : 19 दिनी अंतराल में दूसरी बार पहुंचे अमिताभ बच्चन, ज्वेलर्स शोरूम का करेंगे उद्घाटन
रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद वह अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे हैं।

अयोध्या (उत्तर प्रदेश). अमिताभ बच्चन सदी के महानायक कहे जाने वाले आज रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। 19 दिनों के अंतराल में वह दूसरी बार अयोध्या गए हैं। इसके पहले वह 22 जनवरी को रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल हुए थे।
ज्वेलर्स शोरूम का करेंगे उद्घाटन
भारी सुरक्षा-प्रबंधन के मध्य गेट नंबर 11 से उन्होंने राम जन्म भूमि परिसर में कदम रखा है। उन्होंने रामलला की पूजा अर्चना की मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका तिलक अभिनंदन से स्वागत किया। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने भी अमिताभ बच्चन का स्वागत किया। रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद वह अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे हैं। अमिताभ बच्चन एक सिविल लाइन स्थित ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन करेंगे।
भक्तों की भीड़ है जारी
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी संख्या की भीड़ लगातार जारी है। हर रोज एक से दो लाख तक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते रहते हैं। श्रद्धालुओं के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, ताकि उनको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। सभी भक्त आकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर अयोध्या की सुंदर छवि का आनंद ले रहे हैं।