Uttar Pradesh

17 जून को होगी बकरीद, तय किए गए स्थान पर होगी जानवरों की कुर्बानी, दिशा निर्देश जारी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). 2024 में बकरीद 17 जून को होने वाली है। इसलिए अल्पसंख्यक आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उसने बताया कि इस बार जानवरों की कुर्बानी तय किए गए स्थान पर ही हो पाएगी। इसके संबंध में गृह विभाग और नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफई के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

तय किए गए स्थान पर होगी जानवरों की कुर्बानी

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार नमाज केवल मस्जिद के अंदर ही हो पाएगी। किसी भी हालत में सुरक्षा व्यवस्था को बाधित नहीं किया जाएगा। सड़क पर नमाज नहीं की जाएगी। भीषण गर्मी को ध्यान में रहकर नमाज अदा करने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जाएगी।

Back to top button