Entertainment

“स्त्री-2” का टीजर इस दिन होगा जारी

मुंबई (महाराष्ट्र). निर्माता दिनेश विजन स्त्री और भेड़िया की सफलता देखने के बाद, अपनी हॉरर कॉमेडी दुनिया की चौथी किस्त “मुंजा” के साथ वापस आ गए हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की “स्त्री 2” का टीजर जल्द ही रिलीज होकर धमाल मचाएगी। इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।

“स्त्री-2” का टीजर इस दिन होगा जारी

“स्त्री-2” का टीजर 14 जून को शुक्रवार के दिन रिलीज किया जाने वाला है, लेकिन एक ट्विस्ट है जो मुंजा से जुड़ा हुआ है। “स्त्री-2” का टीचर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना रिलीज करके मुंजा फिल्म दिखाने वाले सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। “स्त्री-2” के 2 टीजर रिलीज किए जाएंगे। पहला टीजर 1 मिनट और 23 सेकंड का होगा तथा दूसरा प्रोमो 1 मिनट और 6 सेकंड का होगा।

Back to top button