बांग्लादेश : ढाका रेस्तरां में लगी आग 44 लोगों की मौत,इस वजह से लगी आग
हालात को काबू करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है।

बांग्लादेश (ढाका). स्वास्थ्य मंत्री सावंत लाल सेन ने रात 2:00 बजे के दौरान यह बताया कि गुरुवार देर रात आग लग गई है। इसमें घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। ढाका मेडिकल कॉलेज में 33 तो शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में 10 लोगों की मौत हो गई है।
ढाका रेस्तरां में लगी आग 44 लोगों की मौत
राजधानी ढाका में एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें 44 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, आज बेली रोड पर स्थित बिल्डिंग में आग लगी थी जिसमें कई सारे रेस्टोरेंट उपस्थित हैं। अग्निशामक विभाग ने अपना बचाव अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने 7वीं मंजिल से 70 लोगों को बाहर निकाल लिया है, जिसमें 42 लोग बेहोश पाए गए थे। बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री और कोई अन्य सांसद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी नेता मौके पर पहुंच चुके हैं। हालात को काबू करने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है।
रेस्तरां में रात के लगभग 9:45 बजे लगी आग
अग्निशमन विभाग के अधिकारी नहीं है बताया कि आज पहली मंजिल पर स्थित कच्ची भाई रेस्तरां में रात के लगभग 9:45 बजे लगी थी। वह आग अन्य रेस्तरां में फैल गई। 75 लोगों को बचाकर प्राथमिक उपचार के बाद उनका घर भेज दिया गया है। बड़ी संख्या में लोग होटल में मौजूद थे, जिसकी वजह से भारी जान-माल की हानि हुई है।
आग फैलने का मुख्य कारण होटल में मौजूद गैस सिलेंडर को बताया
अधिकारियों के अनुसार आग फैलने का मुख्य कारण होटल में मौजूद गैस सिलेंडर को बताया गया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ-साथ बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, रैपिड एक्शन बटालियन, जनरल अंसार, अंसार गार्ड बटालियन मिलकर अग्निशमन के साथ बचाव अभियान में काम कर रहे हैं।