केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा दावा- देशभर में अगले कार्यकाल में होगी लागू “समान नागरिक संहिता”
नई दिल्ली (भारत). केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह बताया कि समान नागरिक संहिता को लागू करना हमारी एक जिम्मेदारी है। यह हमारी सभी की जिम्मेदारी होनी चाहिए। हमें एक मार्गदर्शक के रूप में समान नागरिक संहिता को शामिल करना होगा।
अगले कार्यकाल में होगी लागू “समान नागरिक संहिता”
मोदी सरकार के अगले आने वाले कार्यकाल में पूरे देश भर में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। शाह ने यह बताया कि अगर भाजपा की सत्ता में वापसी हो जाती है, तो सभी हितधारकों से व्यापक चर्चा होने के बाद समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा।
मोदी का अगला कार्यकाल महत्वपूर्ण
अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि पीएम मोदी का अगला कार्यकाल कई रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। इसी दौरान एक देश एक चुनाव को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देशभर में एक साथ चुनाव होना चाहिए।